बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
श्री केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने संज्ञान लेते हुए जांच बिठा दी है वहीं वीडियो में हेली कंपनी के कर्मचारियों के साथ नोंकझोंक करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें पुलिस कर्मचारियों एवं हेली कंपनी के कर्मचारियों में नोंकझोंक होती दिख रही है। वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए सीओ केदारनाथ से मामले की पूरी जानकारी ली गई एवं पूरे मामले पर जांच बैठा दी गई है। प्रथमद्रष्टया दोनों पक्षों को चोट लगने की जानकारी मिली है। पूरे क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज देखने के निर्देश सीओ केदारनाथ को दिए गए हैं जिससे निष्पक्ष रूप से जांच हो सके। वहीं हेली कंपनी के कर्मचारी के साथ नोकझोक करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में देश विदेश से दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए जिसके बाद अब तक कुल दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा 625837 पहुंच गया है। यात्रा सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है एवं बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं को शासन प्रशासन की ओर से हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
More Stories
देहरादून में एम्स ऋषिकेश ने मारी बाजी, क्विज प्रतियोगिता में अव्वल
चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर गौचर की श्रेया का हुआ चयन
स्वास्थ्य केंद्रों में हेपेटाइटिस ‘बी’ और हेपेटाइटिस ‘सी’ के मरीजों को मिल रहा है नि:शुल्क इलाज