बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
चार धाम यात्रा को सकुशल संचालन और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत श्री बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए फायर ऑडिट/निरीक्षण और स्टाफ प्रशिक्षण का कार्य लगातार जारी है।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, फायर यूनिट श्री बद्रीनाथ एफएसएसओ श्याम सिंह ने बताया कि फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा बद्रीनाथ क्षेत्रांतर्गत विभिन्न होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में अग्नि सुरक्षा मानकों की जांच की गई। राष्ट्रीय भवन संहिता (NBC) के मानकों के अनुरूप संस्थानों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर कई संस्थानों को नोटिस जारी कर तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा निरीक्षण के साथ-साथ फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा इन संस्थानों में कार्यरत स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को सही तरीके से संचालित करने की प्रयोग विधि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से जल्दी निपटा जा सकें।
प्रभारी फायर यूनिट ने श्री बद्रीनाथ धाम होटल/आश्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता और अन्य पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी भी आयोजित की। इस गोष्ठी में, समस्त होटल/धर्मशाला व अन्य संस्थानों के संचालकों को अग्नि सुरक्षा के तहत बरती जाने वाली सावधानियों, आग से बचाव के उपायों और अग्नि सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन करने की अपील की गई।
More Stories
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता
रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत एक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त