बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून/ सोनिया मिश्रा
“प्रधानमंत्री मुक्त टीबी भारत अभियान” के अंतर्गत टीबी मरीजों के पोषण पर विशेष चर्चा
गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून की “प्रधानमंत्री मुक्त टीबी भारत अभियान (NTEP)” के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों के पोषण और देखभाल पर विचार-विमर्श करना था। टीबी मरीजों के लिए पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उचित आहार से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है, जिससे उपचार में तेजी लाई जा सकती है। जिला क्षय अधिकारी (DTO) ने भी बैठक में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए तकनीकी दृष्टिकोण और वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर डॉ. एम. एस. अंसारी, अध्यक्ष – भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, देहरादून समेत संस्था के कुल 25 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों द्वारा “निक्षय मित्र” के रूप में कार्य करते हुए आगामी 6 माह के लिए कुल 30 टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अंकुर नेगी तथा टीबी-एचआईवी समन्वयक गणेश भारद्वाज मौजूद रहे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी