बुलंद आवाज़ न्यूज
Debradun
देहरादून के अस्पतालों में फ़ूड पॉयजनिंग के मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं से मिलावट की जानकारी होने पर सूचना देने का निवेदन किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम न. 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।
जिलाधिकारी सिविल बंसल ने कहा कि बुजुर्गों महिलाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि यदि सके तो स्वयं कुट्टू साबुत कुट्टू, सिंगाड़ा पिसवाकर इस्तेमाल करे।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल