किसानों की आय दोगुना करने के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बुलंद आवाज़ न्यूज 

देहरादून/ सोनिया मिश्रा 

आई आई एम काशीपुर में गरीब परिवारों की आजीविका संवर्धन, किसानों की आय को दोगुना करने व पलायन रोकथाम के उद्देश्य से ग्रामोत्थान परियोजना व ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया है। कार्यक्रम में 13 जनपदों के चयनित 40 प्रशिक्षकों ने किसान उत्पादक संगठनों और आजीविका संघो में सुशासन व नेतृत्व क्षमता विषय पर चर्चा की जिसके बाद डीन कुणाल गांगुली, सीईओ राम कुमार व ग्रामोत्थान के कार्यक्रम प्रबंधक रईस अहमद द्वारा प्रतिभागियों का फीडबैक, प्रस्तुतीकरण व प्रमाण पत्र वितरण किया।

छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के मुख्य संदर्भ व्यक्ति प्रोफेसर कुणाल गांगुली, के. एन बधानी, वैभव भमोरिया, सफल बत्रा, कुमकुम भारती तथा प्रोफेसर मृदुल माहेश्वरी ने सहकारिता व कृषक उत्पादक संगठनों के अंतर्गत सुशासन, एफपीओ में किसानों की भूमिका, कृषक संगठनों का वैधानिक स्वरुप , पंजीकरण, सहकारिता व कंपनी एक्ट की विशेषताएं, घटक, निदेशक मंडल के कार्य दायित्व, व्यवसाय संचालन व लाभांश वितरण,आडिट व बैलेंस सीट बनाना, वार्षिक सभा का आयोजन, एजेंडा निर्धारण, दस्तावेजीकरण, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण आदि की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम प्रबंधक रईस अहमद के अनुसार परियोजना क्षेत्र में ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा संचालित स्वायत्त सहकारिताओं व कृषक उत्पादक संगठनों के अंतर्गत सुशासन, व्यवसाय, विपणन एवं वित्तीय प्रबंधन प्रक्रिया को सशक्त करने हेतु जनपद स्तर पर प्रशिक्षकों की टीम तैयार करने के उद्देश्य से आईआईएम काशीपुर में तीन चरणों में प्रशिक्षण सत्र संचालित किये जायेंगे।  जिसके तहत अगले चरण में दिनांक 24 से 29 मार्च तक व्यवसाय एवं मार्केटिंग, 04 से 10 अप्रैल तक वित्तीय प्रबंधन पर प्रत्येक जनपद से चयनित रीप के सहायक प्रबंधकों व ब्लाक स्टाफ को प्रशिक्षित दिया जायेगा।

सुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण के समापन सत्र में प्रशिक्षक टीम द्वारा सीएलएफ व एफपीओ स्तर पर स्टाफ व निदेशक मंडल सदस्यों के क्षमता वर्धन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई तथा प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में चमोली जनपद से ग्रामोत्थान के सहायक प्रबंधक महेंद्र कफोला, चंपावत से प्रकाश चंद्र पाठक, उत्तरकाशी से जगमोहन नेगी, टिहरी से ज्ञानेंद्र चौहान, देहरादून से किरन चौहान, बागेश्वर से सपना नागी, यूएस नगर से अक्षय, नैनीताल से अवनीश पांडे, पौड़ी से वंदना, रूद्रप्रयाग से नवीन पांडे , पिथौरागढ से धर्मेन्द्र पांडे, अल्मोड़ा से संदीप सिंह, हरिद्वार से काम सिंह फर्सवाण तथा प्रत्येक जनपद से रीप के दो चयनित आजीविका ब्लॉक समन्वयकों सहित कुल 40 मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share