बुलंद आवाज़ न्यूज
Chamoli
जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा खांकरा में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा बच्छणस्यूं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गैस वितरण की आपूर्ति न होने की समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र के कई गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी दूरी पर स्थित हैं जहां ग्रामीणों को गैस उपलब्ध न होने की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को बहुत दूर आकर गैस भरवानी पड़ती है। इससे उनके समय व धन की बर्बादी हो रही है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने पूर्ति विभाग को अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जनपद प्रभारी के निर्देश के बाद आज पूर्ति विभाग द्वारा बच्छणस्यूं क्षेत्र के बैरांगणा, आंकसेरा, जेंटा, कमोल्डी आदि गांवों में गैस वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य दूरस्थ क्षेत्र के गांवों में गैस वितरण हेतु वाहन रवाना कर दिया गया है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन