चमोली जिले में 15 विदेशी शराब की दुकानों से शत प्रतिशत प्राप्त हुआ राजस्व

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली

चमोली जिले में आबकारी विभाग की ओर से संचालित 15 विदेशी मदिरा की दुकानों का सम्पूर्ण राजस्व जमा करवा दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राजस्व प्राप्ति के बाद आबकारी नीति के नवीनीकरण की प्रक्रिया 12 मार्च तक किया जाएगा। जबकि नवीनीकरण के बाद अवशेष दुकानों का आवंटन लॉटरी की प्रक्रिया से किया जाएगा। कहा कि दुकान आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गई है। बताया कि दुकानों की आवेदन प्रक्रिया में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी आबकारी नीति में निर्धारित शर्तों के अधीन आवेदन कर सकेंगे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share