बुलंद आवाज न्यूज
चमोली शनिवार को चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वादों – क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एन0आई0एक्ट, मनी रिकवरी, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट, एम0ए0सी0टी0, ट्रैफिक चालान व अन्य प्रकार के मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश, चमोली की बेंच में 15 मामलों का निस्तारण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चमोली की बेंच में 23 मामलों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग की बेंच में 13 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ में 04 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली मैं 12 मामलों का निस्तारण तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट गैरसैंण की बैंच में 04 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमे जनपद चमोली से कुल 71 मामलों का निस्तारण कर रुपए 1,41,73,586 /- ( एक करोड़ इकतालीस लाख तिहतर हजार पांच सौ छियासी रुपए) का अर्थदंड वसूला गया साथ ही बैंक प्री लिटिगेशन के 238 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जिसमे 1,38,01,830.64/- (एक करोड़ अड़तीस लाख एक हजार आठ सौ तीस) रुपए का अर्थ दंड प्राप्त किया गया ।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी