बुलंद आवाज न्यूज
रुद्रप्रयाग
शहीद सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
16 दिसंबर को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले.क. (सेनि.) यूएस रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 06 ग्रेनेडियर्स बास्केटबाल प्रांगण में प्रातः 11 बजे से भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजित कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही उनके द्वारा देश सेवा में दिए गए अदम्य साहस पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गायन व नृत्य आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा शहीदों के आश्रितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से *विजय दिवस* पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में उनके स्तर से की जाने वाली समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही निर्धारित समय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता