बुलंद आवाज न्यूज
चमोली: सेब उत्पादन की उन्नत किस्म को जानने के लिए चमोली जिले के कृषक हिमांचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वें सेब उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्य उद्यान अधिकारी चमोली जे.पी.तिवारी ने जनपद के वाइब्रेट विलेज नीति, बांपां, गम्साली, माणा , कैलाशपुर एवं वाण, सुनील आदि गांवों के 20 सेब उत्पादक कृषकों के दल को हरी झंडी दिखाकर वाई.एस.परमार यूनिवर्सिटी नौनी हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु रवाना किया। जिसमें सेब उत्पादक कृषक सेब उत्पादन की उच्च तकनीकी के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद में उन्नत किस्म के सेब उत्पादन कार्य को बढ़ावा देंगे।
दल को रवाना करते समय सहायक विकास अधिकारी रघुबीर सिंह राणा, दिगपाल नेगी सहायक विकास अधिकारी एवं कृषक कुंदन सिंह टकोला ,रघुवीर परमार, बलवंत सिंह, शैलेश पवार , मितेश पवार ,महेंद्र भुजवान, गौर सिंह ,मोहन सिंह आदि मौजूद थे
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता