बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में विशाल जनसभा का आयोजित की। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने नर्सिंग अधिकारियों के 3000 पदों के लिए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा, राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार के साथ समस्त नर्सिंग अधिकारी अपना योगदान दें उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर चिकित्सा शिक्षा में नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों पर चयनित अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान किए जाने की बात कही।
कहा, प्रदेश में हरिद्वार, पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 1000 पदों पर नियमित नर्सिंग भर्ती शीघ्र कराकर मुख्यमंत्री के विजन और स्वास्थ्य मंत्री के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ राज्य बनाया जाए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेन्द्र राणा, हरीश भट्ट, सुषमा, स्वाति, मंजू, प्रदीप, भास्कर, मधु, नितेश, जगबीर, नवीन, राजू, सीरा,प्रियंका, महिमा, दीक्षा आदि लोग शामिल थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता