बुलंद आवाज न्यूज
गौचर/ चमोली
मंगलवार को गौचर में स्कूटी पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का वृहद रूप ले लिया था जिसमें स्थानीय कैलाश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में चौकी गौचर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल 70-80 लोगों एवं अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेशानुसार कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी से मारपीट व गाली गलौज करने वाले चार आरोपी सादाब अहमद पुत्र इलीयास अहमद निवासी ग्राम राजारामपुर थाना नजीबाबाद उ0प्र0 (21), उस्मान पुत्र सरीफ अहमद निवासी उपरोक्त उम्र (28), आसीफ पुत्र तस्लीम अहमद निवासी उपरोक्त उम्र (26) व सारीक पुत्र कादिर खान निवासी ग्राम सहानपुर थाना नजीबाबाद उ.प्र.उम्र (26) हाल निवासी गौचर को दिनांक मंगलवार को ही गौचर-कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद न्यायालय ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। उधर दूसरी तरफ शहर में धारा 163 लगी है। नगर क्षेत्र में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा कहा गया है कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना कार्य कर रही है व आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता