बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियालसैंण में आयोजित कार्यक्रम में कार्यस्थल में मानसिक अवसाद से बचने के लिए मानसिक समस्याओं पर खुलकर बात करने पर जोर दिया गया। वहीं, जनपद चमोली मे 92 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
राजकीय प्रौद्योगिकी कॉलेज कोठियालसैंण में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डीन छात्र कल्याण अरुण सैनी ने बताया कि इस वर्ष के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मुख्य विषय कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है के तहत कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। कॉलेज में मानसिक रोग विषय पर आधारित एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें अजय कुमार प्रथम, अस्मित राय द्वितीय, ओमप्रकाश तृतीय रहे। पांच अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में चारु भट्ट , राजवीर सिंह ,चम्पा,ललित मोहन ,रेखा नेगी, लक्ष्मी ,मोनिका ,विक्रम सिंह, संदीप बुटोला और आशा कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता