बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
जनपद के सभी गांवों में पूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह तक का खाद्यान्न वितरण कर लिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कण्डारी ने बताया कि बरसात के कारण सड़क मार्ग अवरूद्व होने पर कुछ गांवों में सितंबर माह का खाद्यान्न नही पहुंचा था। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ऐसे सभी गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नन्दानगर ने ग्राम आला, पेरी व कनोल क्षेत्रों में, पूर्ति निरीक्षक पोखरी ने ग्राम नैल व नौली क्षेत्रों में और पूर्ति निरीक्षक नारायणबगड़ ने ग्राम चोपता, खैनोली, कोठा व सिलोडी क्षेत्रों में, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देवाल ने बांख के दूरस्थ क्षेत्रों उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न नियमानुसार निर्गत कर दिया गया है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन