बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून। हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी, डोईवाला की प्रधानाचार्या दीपशिखा मियाँ को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर. एस. राधाकृष्णन टीचर वेलफेयर एसोसिएशन मुंबई के तत्वाधान से यूनिवर्सिटरी ऑफ सेन्ट्रल अमेरिका, बोलीविया अमेरिका द्वारा डि०लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट) आमतौर पर शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली एक उन्नत डिग्री है, जो अक्सर एक विशिष्ट पाठ्यक्रम के साथ शैक्षणिक कार्यक्रम के बजाय मानद डिग्री के रूप में दी जाती है।
हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह पाल ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व की बात बताया। दौलत सिंह, मनमोहन डोभाल, रश्मि पटवाल व अन्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य को बधाई दी।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता