बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है। वहीं जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को पीएमजेएसवाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सचिव सेवा का अधिकारी आयोग मिला। तो वहीं संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली बनाया गया। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून बनाया गया। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन