बुलंद आवाज न्यूज
चमोली: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली घटना चमोली जिले के गोपेश्वर हुई। जिससे महिला का जीवन खतरे में पड़ गया। महिला का आधा अधूरा ऑपरेशन होने के बाद सुरक्षा के लिहाज से मरीज को आनन फानन में देहरादून रेफर किया गया।
ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने बताया कि विकासखंड जोशीमठ के पोखनी गांव की 35 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी बाल सिंह की पत्नी की बच्चेदानी में समस्या की वजह से आज ऑपरेशन किया। डॉक्टर पिमोली द्वारा जैसे ही प्रमिला का ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन शुरू होने के कुछ समय बाद डॉक्टर ने सुरक्षा के लिहाज से रेफर करने की बात की जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान परेशानियां होती है ऐसे में ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को फोन से बात करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जिस पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की ओर से मामले को गंभीरता से लिया गया।
जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज को देहरादून पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज का ऑपरेशन शुरू किया गया था और जिस तरह के हालात और गंभीर समस्या मरीज के पेट में देखने को मिली उसे पर मरीज की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें रेफर का निर्णय लिया गया उन्होंने बताया कि अगर जिला अस्पताल गोपेश्वर में जबरदस्ती उनका ऑपरेशन करने की कोशिश करते तो मरीज की जान खतरे में आ सकती थी।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता