कर्णप्रयाग: आमरण अनशन तोड़कर, जूस पिलाकर मानी बात

बुलंद आवाज न्यूज 

चमोली

अभाविप कर्णप्रयाग इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा 12 अगस्त से महाविद्यालय में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया, जो कि 10 दिन तक चला। मांग पूरी न होने के कारण अभाविप के कार्यकर्ता अंशुल रावत ने 3 दिन तक भूख हड़ताल भी शुरू थी। जो मांगें पूरी होने के दावे के साथ खत्म हो गई है।

अंशुल ने बताया कि मांगों में छात्रावास की स्वीकृति, महाविद्यालय में खेल मैदान, तीन मंजिला पुस्तकालय भवन व वाचनालय, विभिन्न विषयों (भूगर्भ विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाजशात्र, कला व संगीत विषय) को खुलवाने हेतु स्वीकृति, समर्थ पोर्टल खुलवाने (जिन विद्यार्थियों पर इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट लगी थी उनके लिये एक अवसर) की थी जिसे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल ने लिखित स्वीकृति दी है। अंशुल को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करवाया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share