प्रदेश से डीएलएड करने वालों को ही नौकरी देने की मांग 

बुलंद आवाज न्यूज 

देहरादून/ गौचर

प्रदेश के डायट संस्थानों से डीएलएड प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने राज्य सरकार से प्राथमिक शिक्षा भर्तियों में प्राथमिकता की मांग की है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि भर्ती में केवल प्रदेश के सरकारी डायट संस्थानों से प्रशिक्षण लेने वाले छात्र- छात्राओं को ही मौका दिया जाना चाहिए। जबकि 85 फीसदी से ज्यादा पद अन्य राज्यों से डीएलएड करके आ रहे अभ्यर्थियों से भरे जा रहे हैं।

प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रशिक्षुओं का भविष्य सुरक्षित रखते हुए भर्ती को चरणवार संपन्न करें। प्रशिक्षुओं का कहना है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक के 3368 पदों पर भर्ती की तैयारी में है, जबकि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के समस्त डायटों से करीब 500 प्रशिक्षु ही प्रशिक्षण प्राप्त हैं, जबकि दिसंबर माह तक 650 और दिसंबर 2025 तक और 650 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे। प्रशिक्षुओं का मानना है कि राज्य बोर्ड की डीएलएड परीक्षा पास कर सरकारी डायट में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को ही भर्ती में मौका दिया जाना चाहिए, इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। जबकि दूसरे राज्यों या एनआईओएस से डीएलएड कर रहे छात्र- छात्राओं को परीक्षा में शामिल करने या मौका दिए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता तो प्रभावित होगी ही साथ ही सरकारी डायट में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का भविष्य भी असुरक्षित रहेगा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share