PM Modi Giorgia Meloni Selfie: फिर चर्चा में आई पीएम मोदी और मेलोनी की सेल्फी, दो देशों के बीच संबंधों को बयां करती है तस्वीर

बुलंद आवाज़ न्यूज 

Word news:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जाॅजिर्या मेलोनी एक बार फिर सेल्फी लेकर और वीडियो x पर शेयर कर चर्चाओं में आ गए हैं, जिसमें दोनों ही नेता मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, 13 से 15 जून को जी 7 शिखर सम्मेलन इटली में आयोजित किया गया। जिसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री इटली पहुंचे थे जहां उन्हाने आउटरीच सत्र में भाग लिया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि ए आई, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर केंद्रित था। बता दें कि इस सम्मेलन में मध्य पूर्व, गाजा और यूक्रेन में चल रहे संघर्षों पर भी चर्चा की गई साथ ही इससे निपटने के लिए समाधान के तरीकों पर भी बात की गई।

https://x.com/GiorgiaMeloni/status/1801865796190134583?t=K45Nkm88glChWqBKif7OXQ&s=08

 

सोशल मीडिया पर युवा बना रहे हैं मीम्स!

बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब जी 7 सम्मेलन में भारत ने प्रतिभाग किया है बल्कि इससे पहले भी 2019 में फ्रांस , 2020 में अमेरिका, 2021 में यू के, 2022 में जर्मनी, 2023 में जापान और 2024 में इटली द‌वारा भारत को न्योता दिया गया था जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउट एक्स पर शेयर किया जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स बना रहे हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share