मुकेश नेगी की अध्यक्षता में चुनावी योजना पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न

बुलंद आवाज़ न्यूज

गौचर/ चमोली कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी, अनुषंगी संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्ष नगर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई.

शिवगंगा वेडिंग प्वाइंट गौचर में संपन्न बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सुझाव रखे. इस अवसर पर गौचर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत सम्बोधन किया, तत्पश्चात कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने कार्यक्रम की रुपरेखा सभी के समाने रखी उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक स्तर तक कार्यक्रम करने, प्रत्येक बूथ तक एवं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने की रुपरेखा बनाई.

इस दौरान सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन करते हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत को चुनाव संचालन समिति का जिला अध्यक्ष एवं ईश्वरी मैखुरी, मातबर सिंह शंकर सिंह रावत भगत कनियाल, कुंवर सिंह चौधरी, महिपाल सिंह रावत संजय सिंह दिष्ट, राजेश्वरी नेगी,इन्द्र सिंह राणा, हरेन्द्र चौधरी, सुभाष रावत, गिरीश कंण्डवाल,अनिल कठैत, अब्बल सिंह कठैत,गजेन्द्र सिंह रावत को सदस्य बनाया गया इस दौरान लक्षमण बिष्ट,सूरज सैलानी,ऊषा रावत,सूर्या पुरोहित, आयुष नेगी,अजय भण्डारी, सतेन्द्र नेगी, सूपिया राणा ,खिलदेव रावत, सन्दीप पटवाल अजय किशोर भण्डारी, इन्दू पंवार, देवराज रावत हरीश नयाल, लीला रावत, सन्दीप झिंक्वाण, मुन्नी बिष्ट, भजनी बिष्ट,अनीता चौहान उपासना बिष्ट,जगदीश कनवासी राकेश शैली मदन लाल टमटा एम एल राज शिवलाल भारती,गौतम मिगवाल महेश खण्डूणी, कलम कोहली,दान सिंह, सुरेन्द्र बिष्ट,सुनील पंवार, बिक्रम फरस्वाण, हरेन्द्र सिंह राणा योगेन्द्र बिष्ट नाना भाई, भुवनलाल शाह, गोबिन्द सजवाण सतेन्द्र कण्डारी,नरेन्द्र कठैत,कमल गडिया, बिनोद रावत, अब्बल गुसाई खेमराज कोठियाल,सुरेन्द्र रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share