बुलंद आवाज़ न्यूज
नौटी/ चमोली नंदा देवी हरियाली मेले के दूसरे दिन का मुख्य अतिथि (राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षिका) रजनी नेगी की मौजूदगी में समापन हो गया है. मेला समिति के अध्यक्ष भुवन नौटियाल ने कहा कि सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में विगत 45 सालों से संस्थाओं और सहयोगियों की विशेष भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि द्वितीय दिवस में मैती आंदोलन द्वारा परंपरागत नंदा के जागर वह लोकगीतों पर जहां प्रस्तुति पेश की गई वहीं महिला मंगल दल द्वारा ऐतिहासिक रूप कुंड रहस्य नाटक का मंचन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालयों द्वारा भी कार्यक्रम लिए गए.
इस मौके पर गोवर्धन कैलखुरा, कैलाश नौटियाल, विक्रम चौधरी, ममता चंद्र, राजेंद्र रावत, कुंदीलाल, दिनेश कपरुवाण, मनोज, लक्ष्मी चंद्रवाल, विनोद देवली, राकेश नौटियाल, मदन मैठाणी, मणिराम ढौंडियाल, भरत सिंह रावत, दिलवर सिंह रावत, फियाज अहमद आदि उपस्थित थे.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन