ब्लाण गाँव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

बुलंद आवाज़ न्यूज

थराली।विकास खंड देवाल के दूरस्थ गांवों में सुमार बलाण गांव को सड़क सुविधा से जोड़े जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय थराली में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। वही देवाल के ही बेराधार गांव के बमोटिया गांव के ग्रामीणों ने भी सड़क, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की हैं।

देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव बलाण के ग्रामीणों ने गुरुवार को बलाण गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर थराली में जुलूस निकाल कर तहसील कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि घेस से हिमनी बलाण जाने वाली मोटर सड़क को बलाण गांव से करीब चार किमी पहले ही सड़क का निर्माण कार्य करीब 5 वर्ष पहले बंद कर दिया गया था ।

तबसे लेकर आज तक ग्रामीण लगातार सड़क को गांव तक पहुंचाने की मांग शासन, प्रशासन से करते आ रहे हैं किंतु उनकी सड़क के गांव तक निर्माण की मांग पूरी नही हो सकी हैं। आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेज कर सड़क निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई नही होने पर लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी है।इस मौके पर गांव के उपप्रधान विरेंद्र राम, ममंद अध्यक्ष भागीरथ देवी, महावीर बिष्ट, गोपाल सिंह,लछम सिंह,आलम सिंह,भूवन सिंह पुष्पा देवी, सीता देवी, अंबिका आदि नेतृत्व कर रहे थे।

इधर विकास खंड देवाल के ही बेराधार गांव के अनुसूचित जाति बाहुल्य बमोटिया तोक के ग्रामीणों ने भी सड़क ,शिक्षा, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है।इस संबंध में ग्राम प्रधान दिलवर सिंह,भरत कुमार, रमेश राम, मोहन राम आदि ने उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा हैं।

जहां एक ओर प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा हैं वही लगातार चुनाव बहिष्कार की चेतावनियां मिलने से प्रशासन असमंजस की स्थिति में पड़ा हुआ हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share