बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग, डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के दो दिवसीय 44 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि क्रीड़ा में जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है। खेल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। क्रीड़ा प्रभारी डाॅ.वेणीराम अन्थवाल ने दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर खेल नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समारोहक डा.आर.सी.भट्ट ने चैंपियनशिप के निर्धारण के विषय में बताया। प्राचार्य द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाने के बाद विगत वर्ष के चैंपियन छात्र विक्रम सिंह व छात्रा कु.सविता ने प्रज्ज्वलित मशाल हाथों में लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसी के साथ ही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति द्वारा प्राचार्य को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रथम दिन गौचर मैदान में आयोजित 100 मीटर दौड़ में अमीषा नेगी व वेदांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ में अनिषा व देवेश ने बाजी मारी। गोला प्रक्षेप का पहला स्थान अनुराग व गुंजन ने अपने नाम किया। पांच हजार मीटर दौड़ में दिव्यांशु अव्वल रहा।समारोह के सफल संचालन में डा.डी.एस.राणा, डा.अखिलेश कुकरेती,डा.एम.एस.कण्डारी, डा.चंद्रावती टम्टा ,डा.हरीश रतूड़ी,महावीर रावत व शिक्षणेत्तर स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार