बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)

कल्प क्षेत्र में 33 सालों बाद 2025 में कालिंका देवरा रथ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसके तहत कल्प क्षेत्र भर्की, भेंटा, पिलखी, ग्वाणा, अरोसी ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेंट कर ज्ञापन दिया.

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हेंलग उर्गम मोटर मार्ग, भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य जल्दी पूरा किया जाय, कल्प गंगा पर मोटर मार्ग के दो पुल का कार्य शीघ्र पूरा करने, पैदल मार्ग मरम्मत करने, पेयजल आपूर्ति, विद्युत वितरण, वैकल्पिक ऊर्जा सहित कई कार्यों को समय पर पूरा करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि कालिंका देवरा यात्रा नौ माह तक चलेगी इसमें परंपरागत लोक मुखौटा, नृत्य यात्रा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन होगा।

जिलाधिकारी डॉक्टर हिमांशु खुराना ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि मेले के संबंध में एक बैठक करेंगे और संबंधित विभागों को कार्य करने के लिए आदेश देंगे.

ज्ञापन देने वालों में फ्यूंला नारायण नंदा देवी स्वनुल देवी लोक जात समिति मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह फर्स्वाण, पूर्व प्रधान भेंटा लक्ष्मण सिंह नेगी सरपंच वन पंचायत भेंटा गुड़वीर सिंह चौहान, वन पंचायत सरपंच भर्की सुरेंद्र सिंह रावत, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुभाष सिंह रावत, प्रताप सिंह पंवार, गणपत सिंह, हीरा सिंह भंडारी, रघुवीर सिंह पंवार पूर्ण सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share