मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कल चमोली दौरा, गौचर में करेंगे समीक्षा बैठक

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम सात मार्च को जनपद के दौरे पर आ रहे है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सात मार्च को प्रातः 11 बजे जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गौचर में जिले के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share