वादें कर भूल गई कंपनी ‘साहब’, खेत, खलियान, मकान तक का अब बन गया है संकट: ग्रामीण

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: टीएचडीसी विष्णुगाड (पीपलकोटी) 444 मेगावाट जल विद्युत परियोजना से प्रभावित बंड और दशोली गांव के लोगों ने टीएचडीसी पर वादा खिलाफी और उनकी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों से उनके मकानों में दरारें पड़ गई हैं। साथ ही पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों को वादे के अनुरूप रोजगार न मिलने सहित आठ सूत्रीय मांगों पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपा है।

जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन चमोली मोहन सिंह नेगी का कहना है कि टीएचडीसी विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत चल रहे टनल एवं सड़क निर्माण कार्यों से बंड क्षेत्र के अलावा दशोली के दर्जनों गांवों में जल, जंगल, जमीन की दिक्कतें हो रही है। वहीं कई लोगों के मकानों पर भी दरारें आनी शुरू हो गई है। बताया कि इस निर्माण कार्य से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरणीय एवं मानव जीवन पर प्रभाव देखा जा रहा है। प्रधान संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के लोग ग्रामीणों के मानवाधिकार का हनन कर रहे हैं। टीएचडीसी के समक्ष जब भी ग्रामीण अपनी समस्याएं रखने पहुंचते हैं कंपनी ग्रामीणों की दिक्कतों को सुनने तक की जहमत नहीं उठाती।

 

संगठन ने प्रभावित ग्राम पंचायतों को *प्रभावित ग्राम* की श्रेणी में रखने, संपूर्ण बंड क्षेत्र तल्ला नागपुर के दुर्गापुर वौला, स्यूंण वेमरु गांव को प्रभावित की श्रेणी में रखने, ग्रामीणों को चारापत्ती का लाभ दिलाने, बंड क्षेत्र के अंतर्गत अति आधुनिक चिकित्सा केंद्र एवं अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने, प्रभावित क्षेत्र के 70% लोगों को रोजगार देने सहित अन्य सभी मांगों को पूरा करने का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान भी परियोजना के कारण हो रहा है, उसकी जांच की जानी चाहिए। वहीं पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। बताया कि प्रभावित क्षेत्र में जल स्रोतों के सूखने की समस्या भी आ रही है जिसका निदान होना जरूरी है। प्रभावित क्षेत्र में चल- अचल संपत्ति, मकान, खेत, बगीचे चारागाह के नुकसान का आंकलन कर उसकी भरपाई कर मुआवजा देने के साथ ही कंपनी की तरफ से बीमा करवाने की मांग जिलाधिकारी से की।

इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष स्यूंण ललिता देवी, अध्यक्ष व़ंड तल्ला नागपुर सिंगर समिति अतुल शाह, वन पंचायत सरपंच वेमरु रवींद्र सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, वृष राज तड़ियाल, प्रमुख क्षेत्र पंचायत दशोली विनीता देवी, पूर्व प्रधान उत्तराखंड आंदोलनकारी स्यूंण बहादुर सिंह रावत, वन पंचायत सरपंच पवित्र देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share