बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर चमोली
जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर आकाश सारस्वत ने संस्थान के सभी संकाय सद्स्यों एवम कार्मिकों की बैठक ली उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य फरवरी 2025 तक जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान को प्रदेश की श्रेष्ठ डाइट के रूप में स्थापित करना, डाइट संकाय सदस्यों एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच समन्वय स्थापित कर जनपद चमोली को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र प्रथम स्थान पर लाना है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे उन्होंने डी एल एड प्रशिक्षुओं के साथ भी बैठक कर अनुशासित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा ताकि आप भविष्य में एक उत्कृष्ट शिक्षक बन सकें। उन्होंने देश के विषम परिस्थितियों के बाबजूद सफल अनेक महान विभूतियों के जीवन के उदाहरण देकर प्रशिक्षुओं से उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षुओं से डी एल एड प्रशिक्षण के साथ ही प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी तैयारी करते रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश लाल टम्टा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश सती, वरिष्ठ प्रवक्ता भगत सिंह कंडवाल,वरिष्ठ प्रवक्ता रवीन्द्र बर्तवाल, प्रवक्ता योगेंद्र बर्तवाल, प्रवक्ता डाक्टर कमलेश मिश्रा,दिगपाल सिंह रावत,मृणाल जोशी,सुमन भट्ट तकनीकी सहायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र नेगी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी योगेंद्र रावत, प्रसाशनिक अधिकारी मनोज धपवाल, जगदीश केडियाल, श्रेया कंडारी, देवेंद्र नेगी,रमेश चंद्र, रघुवीर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नव नियुक्त प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा सभी प्रशिक्षुओं के लिए जलपान, मिष्ठान भी वितरित करवाया गया। बैठक का संचालन भगत सिंह कंडवाल द्वारा किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता