जिंदगी और मौत से जूंझते पंकज को बचाने के लिए दोस्तों ने मिलकर लगाई मदद की गुहार

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: चमोली के विकासखण्ड कर्णप्रयाग के पाडुली निवासी पंकज नेगी का बीते 3 दिन पहले रोड ऐक्सिडेंट हो गया है जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई हैं अभी तब पंकज का 1 ऑपरेशन हो गया है और वह इंद्रेश अस्पताल देहरादून में आईसीयू में हैं.

पंकज के भाई सागर नेगी ने बताया कि बीती रात को जब पंकज बाइक से कमरे पर आ रहा था तो उसका एक्सीडेंट हो गया जिससे पंकज को गहरी चोट आई है. सागर ने बताया कि अभी इलाज आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो गई है, और ऑपरेशन बाकि हैं जिससे उन्हें पैसों की दिक्कत हो रही है.

उन्होंने बताया कि पंकज के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद के लिए पोस्ट की थी जिससे उन्हें लोगों का सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों से जितना हो सके उतना सहयोग करने की कृपा करें, आपकी एक छोटी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। A/c – Sagar negi (brother) account no 668202010003850 ifsc

code – UBIN0566829 mobile no- 8171029994

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share