बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग ब्लाॅक के कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों में आजकल पशुपालन विभाग की ओर से वृहद्द टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। कपीरी पट्टी के नैनीसैण पशु चिकित्सालय की टीम हर रोज गांवों में पहुंचकर पशुओं को टीकाकरण का कार्य कर रही है। पशु चिकित्सालय नैनीसैण के पशु चिकात्साधिकारी फार्मासिस्ट भगत सिंह चौहान सहित अन्य कर्मी पशुपालकों के घर – घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 फरवरी से 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग और लंपी बीमारी के टीके लगाये जाने हैं। जिसके तहत पशुचिकित्सालय नैनीसैण की टीम कपीरी पट्टी के कुनेथ गांव पहुंची जहां उन्होने पशुपालकों के पशुओं को टीके लगाए। इससे पहले बणसोली, खत्याडी में टीकाकरण किया जा चुका है।
पशु चिकित्सालय नैनीसैंण के फार्मासिस्ट भगत सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के अंतर्गत ये टीकाकरण अभियान संचालित हो रहा है जिसका समग्र उद्देश्य टीकाकरण के द्वारा 2025 तक एफएमडी का नियंत्रण और 2030 तक इसका उन्मूलन करना है। इसके परिणामस्वरूप दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी और पशुपालकों की आर्थिकी बढ़ेगी उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेगा साथ हो उन्होने कपीरी पट्टी के सभी पशुपालकों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं।
उन्होंने पशुपालकों को केसीसी, बीमा, मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पशुपालन के जरिए स्वरोजगार अपनाना चाहिए।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन