गोपेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2023-24

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह समारोह प्रारंभ हो गया है। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. केएस नेगी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी शिक्षा का जरूरी हिस्सा है। छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों में छात्रों का प्रतिभाग जरूरी है।

क्रीड़ा सचिव डॉ. एल एम तिवारी ने बताया कि खेल समारोह पूरे सप्ताह चलेगा जिसमे आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को बीएड संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के बीच में कबड्डी एवं शतरंज खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी छात्र एवं छात्रा वर्ग में कला संकाय ने विज्ञान संकाय को हराकर जीत दर्ज की। शतरंज छात्र एवं छात्रा वर्ग में बीएड संकाय ने विज्ञान संकाय को हराकर अपने विजयी अभियान की शुरुवात की।

दिनांक 27 फरवरी 2024 को बैडमिंटन एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं उसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ 4 x100 मीटर रीले, 4 x400 मीटर रीले, रस्सा कसी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल फेंक, 5000 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ दीपक दयाल, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ रूपेश कुमार, डॉ चंद्रेश कुमार, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ वंदना, डॉ घनश्याम, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या गैरोला, डॉ मनीष मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौड़, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share