बुलंद आवाज न्यूज
चमोली: पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं योग ध्यान बदरी को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर फिर विवाद शुरू हो गया है. वर्तमान समय में द्वितीय चरण का सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, इसमें 14 करोड़ की राशि से 14 किमी मार्ग को चौड़ा कर सुधारीकरण किया जाना है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हो रहे हैं,
उर्गम लघु जल विद्युत परियोजनाओं, हेलंग उर्गम के उच्च अधिकारियों के साथ उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों समाजसेवी ने संयुक्त निरीक्षण किया और घटिया सामग्री को देखकर ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने पीएम जेएसवाई के एक्शन परशुराम चमोली एवं ठेकेदार जे ई, ए ई के सामने नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद एक्शन समेत पीएमजेएसवाई के अधिकारी मौके से भाग निकले जिससे गुस्साएं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण ने घटिया निर्माण सामग्री, मिट्टी हटवा दी और ठेकेदार को सख्त कार्यवाही एवं उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी ।
ग्रामीणों ने कहा कि हेलंग उर्गम मोटर मार्ग विभाग के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के समान है जिनकी वजह से विगत 10 वर्षों से आरटीओ पास नहीं हो पाई, जबकि प्रथम चरण में विभाग लगभग 14 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कर चुका है और अब द्वितीय चरण के 14 करोड़ ठिकाने लगाने की योजनाएं बना रही है । हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की सड़क देखी जाय तो कहीं पर भी मानक में फिट नहीं बैठती है। सरकारी धन का जमकर घटिया निर्माण कराकर दुरुप्रयोग किया जा रहा है ।
इस अवसर पर अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ लक्ष्मण सिंह नेगी सचिव कल्पक्षेत्र विकास आन्दोलन देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम बख्तावर सिंह रावत पूर्व उपप्रधान देवग्राम रघुबीर नेगी संदीप नेगी लक्ष्मण सिंह भगत सिंह झिक्वाण प्रधान प्रतिनिधि पल्ला जखोला जीतेन्द्र कंडवाल रमेश नेगी भोला सजवाण कन्हैया नेगी विजय सेमवाल एवं पीएमजीएसवाई तथा उर्गम लघु जल विद्युत परियोजना के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता