बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली नारायणबगढ़ के कुलसारी से जबरकोट की तरफ़ जाने वाली सड़क पर एक कार का दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
इस सूचना पर में थानाध्यक्ष मय पुलिसबल के मौक़े पर पहुंचा तो देखा कि एक ऑल्टो गाड़ी Uk11TA3309 का ऐक्सीडेंट हो गया है. कार ऊपर वाली रोड से लगभग 400 मीटर गिरकर नीचे वाली रोड पर गिर गई है.
कार के चालक की तलाश की गई तो उसका शव दोनों सड़कों के बीच में झाडियों में अटका हुआ था जिसे बाहर निकाला गया चालक की पहचान गौर सिंह कंडारी पुत्र केदार सिंह कंडारी निवासी जबरकोट थराली उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई कार में चालक के अतिरिक्त कोई मौजूद नहीं था
संभवतः एक्सीडेंट रात को हुआ जिस कारण किसी को रात में पता नहीं लग पाया मृतक का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कर्णप्रयाग भेज दिया गया
More Stories
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन
मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
कोटद्वार: पौधों के साथ परिवहन विभाग ने मनाई आज़ादी