बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत एस सी ई आर टी देहरादून के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य एल एस बर्तवाल द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण समन्वयक आर पी मैखुरी ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से भावी पीढ़ी एवं जनसामान्य हेतु सड़क प्रयोग, सड़क नियम तथा सड़क सुरक्षा उपाय के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता ही लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सर्वोत्तम साधन है।
शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर सड़क सुरक्षा, विद्यालय पाठ्यचर्या में विभिन्न विषयों के साथ-साथ क्रॉस कटिंग मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई, तृतीय दिवस पर जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भी स्वच्छता, आपदा, प्रतिक्रिया व प्राथमिक चिकित्सा को बुनियादी प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में विकासखंड कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, गैरसैंण तथा पोखरी विकासखंड के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण में कार्यक्रम समन्वयक श्री आर पी मैखुरी, श्री आर एस बर्तवाल, पंकज सती, विजय चमोली, डी एल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता बी एस कंडवाल ने किया।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन