बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/ गौचर
डायट चमोली में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन शौर्याकांत व प्रिया राज्य स्तर के लिए चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में अबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तर पर प्रथम आने वाले दो छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।
जिला समन्वयक गोपाल कपरुवान ने बताया कि अबेकस बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है इससे बच्चों का बांया व दायां दोनो मस्तिष्क का विकास होता है।
प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डुंग्री, के शौर्यकान्त व प्रिया का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ दोनो क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, रा०आ० प्रा० वि० चोपता के अमनदीप, तृतीय स्थान पर रहे, प्राचार्य आर०पी० मैखुरी ने विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर Rs बर्तवाल, भगतसिंह कंडवाल, एस० के डिमरी, विजय बल्लभ, बलवीर बधानी, शशिकांतप्रमा सीमा नेगी, नरेन्द्र सिंह, राकेश धीमान उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता