उत्तराखंड में यहां रहेंगे कल सभी स्कूल बंद, आदेश जारी

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली गौरतलब है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में अधिकारियों द्वारा मदरसे को ध्वस्त किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. अधिकारियों के मुताबिक, नगर निगम अधिकारियों द्वारा मदरसा ध्वस्त किए जाने के बाद हल्द्वानी में हिंसा भड़की .

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘मदरसे में तोड़फोड़ को लेकर हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाया गया. प्रसाशन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी, तभी अराजक तत्वों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया. अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ जिसे देखते हुए हल्द्वानी के सभी स्कूल बंद करने के आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दे दिए हैं.

खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा दूरभाष पर दिए गए निर्देश के क्रम में विकास खंड , हल्द्वानी के समस्त प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित (राज0, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) कल दिनांक 9 फरवरी 2024 को सुरक्षात्मक कारणों से अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे ।समस्त प्रकार के विद्यालय उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share