अजब गजब: चमोली से रवाना हुए बचे हुए सभी तहसीलदार, मिला एक भी नही..

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: 3 जनवरी 2024 के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत राजस्व विभाग के अंतर्गत तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का ट्रांसफर हुआ था जिसमें से चमोली में तैनात 4 प्र तहसीलदार प्रदीप नेगी, रवि शाह, सुरेंद्र देव, धीरज राणा का ट्रांसफर अल्मोड़ा, देहरादून, चम्पावत और उत्तरकाशी हुआ.

ट्रांसफर एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन क्या चमोली जिले के लिए इनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती नहीं की जानी चाहिए थी? अब सवाल यह उठता है कि तहसीलदारों के बिना निर्वाचन के साथ ही तहसील संबंधी कार्यों को पूरा कैसे किया जायेगा?

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share