महिलाएं बोली शौचालय तक की नहीं है व्यवस्था, झूठ बोलकर बुलाया था हमें, देखे वायरल वीडियो

बुलंद आवाज़ न्यूज

अगस्त्यमुनि: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नारी शक्ति वंदना के तहत ब्वे ब्वारी नौनी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक गांव से खचाखच गाड़ियां भरकर आई क्योंकि उन्हें बकायदा कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया था साथ ही ग्रामीणों को आश्वत किया गया कि उन्हें खाने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन अगस्तमुनि में सुबह 7:00 से पहुंची ग्रामीणों को भोजन तो रहा दूर पानी की एक बूंद तक भी नहीं मिली, ऐसे में 3:00 जब मुख्यमंत्री अपने संबोधन के लिए माइक के पास पहुंचे तो वह सभी हजारों की संख्या में पांडाल में बैठे ग्रामीण उठकर घर को जाने लगे।

देखते ही देखते ही आधा से ज्यादा पांडाल खाली हो गया, जिसके बाद पुलिस ने एकाएक मैदान का मुख्य गेट बंद कर दिया. जिसके बाद गेट पर हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया और लोग हंगामा करने लगे। लोगों ने आरोप लगाए कि वे सुबह 7:00 से और दोपहर 3:00 तक भी उनको ना तो खाना मिल रहा है या ना पीने को पानी. महिलाएं इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि उन्हें शौचालय तक की व्यवस्थाएं नहीं की गई थी जिससे महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा गेट को कुछ समय के लिए खोला गया . जिसके बाद महिलाएं घर की ओर रवाना हुई.

https://www.facebook.com/kedarkhandexpress.in/videos/1815224115558583/?mibextid=NTRm0r7WZyOdZZsz

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share