बुलंद आवाज न्यूज
रुद्रप्रयाग
दिनांक 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के ब्रांड एम्बेसडर स्वीप अभिनव भट्ट के द्वारा गायन मतदाता जागरूकता गीत का विमोचन उत्तराखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप समिति की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह एवं अभिनव भट्ट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मतदाता जागरूकता गीत के विमोचन के अवसर पर प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस गीत को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दलीप सिंह बिष्ट, स्वीप समिति की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह, एवं स्वीप समिति की सदस्य डॉ. ममता भट्ट के निर्देशन में तैयार किया गया है। आज देहरादून में गीत के विमोचन के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मी दत्त गर्गया एवं अभिनव भट्ट उपस्थित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने स्वीप समिति के कार्यों की सराहना की है।
आज इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र/ छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता