Gujarat CM Bhupendra Patel speaks with the people injured in the Vadodara boat capsize incident, at the hospital where they have been admitted. https://t.co/R3O8dRyi4b pic.twitter.com/UYopuk2H2I
— ANI (@ANI) January 18, 2024
बुलंद आवाज़ न्यूज
गुजरात: गुजरात के वडोदरा की हरणी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव कल पलट गई। वड़ोदरा पुलिस ने बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 14 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। नाव में 27 बच्चे सवार थे, जोकि पिकनिक मनाने जा रहे थे।
ANI से मिली जानकारी के मुताबिक, वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के 23 बच्चे और 4 शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए हरणी झील गए थे। लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए सभी बच्चे और शिक्षक नाव में एक ओर पहुंच गए। इससे नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव में सवार बच्चे और शिक्षकों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। जब तक बचाव और राहत टीमें वहां पहुंची तब तक कई बच्चों को बचाया जा चुका था। बचाव और राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड के साथ ही अन्य एजेंसियों को भी लगाया गया।
वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गौड़ ने बताया कि नाव की क्षमता 16 लोगों की थी जबकि इसमें 27 लोग सवार थे। हादसे के बाद बचाए गए बच्चों और शिक्षकों को जाह्नवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हम अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
More Stories
चारधाम यात्रा: बीमारी से केदारघाटी में मुसीबत क़ायम, केंद्र की टीम सैंपलिंग एवं जांच में जुटी
स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉडल टीकाकरण एवं ए.एन.सी. केंद्र का उद्घाटन
देहरादून चैप्टर के ए.एन त्रिपाठी और अनिल सती छत्तीसगढ़ में हुए सम्मानित