बुलंद आवाज न्यूज
रुद्रप्रयाग
ABVP अगस्त्यमुनि द्वारा आयोजित खेलो भारत गतिविधि के तहत बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि अनिल कोठियाल (भाजपा मण्डल अध्यक्ष अगस्त्यमुनि) रहे। कार्यक्रम में निवास चमोला (प्रांत संयोजक खेलो भारत), रोहित चौहान (विभाग सह संयोजक) गौरव भट्ट जी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,), राहुल कुमार (छात्र संघ अध्यक्ष विद्यापीठ), भानु चमोला (महासंघ कोषाध्यक्ष), विक्रांत चौधरी जी(जिला SFD प्रमुख), आयुष राणा, इशित शैव, योगेश सेमवाल (मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा) जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फाइनल मैच गुप्तकाशी और दुर्गाधार के मध्य खेला गया जिसमें गुप्तकाशी की टीम विजयी रही। विजेता टीम को ₹6100 नगद एवम ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹3100 नगद एवम ट्रॉफी प्रदान की गई।।
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार