बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर/ चमोली
जनपद रुद्रप्रयाग के भ्रमण पर जाने से पहले हैलीकॉप्टर से गौचर पहुंचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी के नेतृत्व में कैलाश केडियाल, पालिका के निवर्तमान सभासद मुकेश नेगी, दिनेश बिष्ट, नवीन टाकुली, भगवती खंडूड़ी, नितेश चौधरी, अवनीश चौधरी, बीरेंद्र बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट,पूरण चौधरी, अखिलेश बिष्ट, हरीश चिंडोला आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद का गौचर क्षेत्र उन्नत पशुपालन में अग्रणी स्थान रखता है। गौचर का पशु चिकित्सालय लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जिससे पशुओं के इलाज के साथ ही कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना था कि इस चिकित्सालय में डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के आवास की भी व्यवस्था नहीं है। इसका प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्माण किए जाने की आवश्यकता है. कार्यकर्ताओं की मांग पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि गौचर के पशु चिकित्सालय के पुनर्निर्माण के लिए नावार्ड को 80 लाख का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए शीघ्र कार्यदाई संस्था का चयन कर लिया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता