बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
महाविद्यालय की कैंपस एम्बेसेडर व विभागाध्यक्षा राजनीति विज्ञान डा.कविता पाठक ने बताया कि 7 व 8 दिसंबर को महाविद्यालय में मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत कोई भी विद्यार्थी मतदाता बनने से वंचित न रहने पाये। इस कार्य हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब विशेष अभियान चलायेगा।
दो दिवसीय शिविर में बी.एल.ओ.मनोहर प्रसाद पुरोहित व सुपरवाइजर राजेश कुमार गोरखा ने उन विद्यार्थियों से फार्म 6 भरवाये जिनकी आयु पहली जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनके मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं।
शिविरावधि मे 18 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहना सभी का परम कर्तव्य है। शिविर संचालन में छात्र संघ पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी सभी से मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील की।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता