बुलंद आवाज़ न्यूज
देवाल।
धीरे धीरे ही सही अब जाकर पर्यटन विभाग के सहयोग से पहाड के गांव में होमस्टे योजना परवान चढती नजर आ रही है। इस योजना के अंतर्गत बने ये होमस्टे लोगों के लिए रोजगार का जरिया बनने लगे हैं।
देवाल ब्लाक के वाण गांव में पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना के अंतर्गत तैयार हुआ बिष्ट होम स्टे का उद्घाटन करते हुये जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना स्थानीय ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है उन्होने कहा कि होमस्टे योजना से रोजगार के अवसर बढे है और ग्रामीणों की आर्थिकी मजबूत हुई है.
होम स्टे के उद्घाटन के अवसर पर वाण कर्जा तोक की महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में लोकनृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया।
ग्रामीणों के अतिथि सत्कार को देख गदगद हुये पर्यटन विभाग के अधिकारी
इस अवसर पर बिष्ट होमस्टे के संचालक व समाज सेवी हीरा सिंह गढवाली नें वाण गांव को पर्यटन गांव घोषित करने, मोनाल टाॅप को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने, रणकधार वेदनी रोपवे का निर्माण करने, वाण में माउंटिनेटिंग एवं ट्रैकिंग संस्थान खोलने और वाण गाँव के प्रत्येक परिवार को होमस्टे योजना से जोडने की मांग रखी. उन्होने कहा है कि होमस्टे के जरिए लोगो की आर्थिकी स्थिति मजबूत हुई है और घर में ही रोजगार भी मिला है। होमस्टे में ठहरने वाले पर्यटक भी पहाड की संस्कृति, खान पान को करीब से जान रहें हैं।
इस अवसर पर सोबत सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी, जनारजन थपलियाल, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, खिलाप सिंह, मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर, जवाहर सिंह, रघुवीर सिंह, हीरा सिंह बुग्याली, कर्जा तोक की स्वयंम सहायता की महिलाएं, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कौशल्या देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
बसुकेदार क्षेत्र में फिर बनेगा टूटा पुल, ल्वाड़ा में शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
मशरूम के स्वाद से जुबां का बदलेगा स्वाद, तकनीकी ज्ञान से युवाओं की आमदनी भी बढ़ेगी
आपदा प्रभावितों को मदद का दिया है आश्वासन: अनूप