बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग/चमोली
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 6th वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट (डब्ल्यू.सी.डी.एम.) के अंतर्गत Sdrf ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शनिवार को ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में उपनिरीक्षक कुलदीपक पांडेय ने आपदा से पूर्व, आपदा के समय और आपदा के बाद से जुड़ी तैयारियों तथा बचाव व राहत कार्यों को विस्तार से बताया.
टीम ने आपदा प्रबंधन में उपयोग में आने वाली सामग्री व उपकरणों को प्रदर्शित कर उनके प्रयोग की जानकारी दी।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है, इसलिए इस प्रकार की कार्यशालाओं की अत्यंत आवश्यकता है.
महाविद्यालय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयोजक डा.तौफिक अहमद ने कहा कि निकट भविष्य में आपदा प्रबंधन पर साप्ताहिक प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को दिया जायेगा। व्यावहारिक प्रशिक्षण में आयुष,शिवानी,यश,अमीषा व साहिबा ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में डा.भरत बैरवाण, डा.वी.पी.भट्ट, डा.मदन शर्मा,डा.पूनम चौहान, डा.शालिनी सैनी,डा.दिशा शर्मा,डा.शीतल देशवाल, डा.हिना नौटियाल, डा.नरेंद्र पंघाल, डा.विजय कुमार, डा.हरीश बहुगुणा आदि सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता