बुलंद आवाज़ न्यूज
रूद्रप्रयाग. रूद्रप्रयाग जिले में आज दो लोगों ने अलग अलग जगहों पर छलांग लगाई. जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक महिला ने बेलणी पुल रुद्रप्रयाग से नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में DDRF, SDRF सहित पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और महिला को घायल अवस्था में नदी से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे बाद से महिला का उपचार चल रहा है.
पुरुष ने मारी नदी में छलांग रेस्क्यू जारी!
वहीं दूसरी ओर सुबह करीब 11:00 बजे शिवानंदी में पास एक पुरुष ने नदी में छलांग लगा दी है जिसका सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चल रहा है.
डीजीएमओ ने बताया कि नदी में पानी मटमैला होने की वजह से अभी तक रेस्क्यू नहीं हो पाया है.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन