बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली. जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विधिक सेवा क्लीनिक के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. क्लीनिक के माध्यम से जरूरतमंदो को विधिक साक्षरता दी गई. साथ ही आमजन को योजना एवं विभिन्न कार्यक्रमों के संबंधित जानकारियां दी गई.
पराविधिक कार्यकर्ता एवं हिमाद संस्था के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने बताया कि संवैधानिक रूप से सभी नागरिकों को समानता का अधिकार है. कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार हो इसके लिए अनुच्छेद 39 (क) में वर्णित है.
इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा हेमलता भट्ट ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का चक्र गर्भावस्था से ही शुरू होता है. गर्भवती माता की देखरेख और उचित पोषण के लिए सभी को पहल करनी चाहिए साथ ही हिमाद के विकास कार्यकर्ता भूपेंद्र गुंसाई ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम समिति निरंतर कर रही है. साथ ही उन्हें बाल अधिकारों की जानकारियां भी दी जा रही है.
शिविर में इस मौके पर ग्वाङ गांव के रमेश सिंह बिष्ट, अंजना देवी, अर्चना देवी, सरिता देवी, बहादुर सिंह, अष्टमी देवी, अर्चना देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता