बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्ण प्रयाग
कर्णप्रयाग कालेज में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रीतम सिंह,उपाध्यक्ष पद पर सलोनी,सचिव पद पर राहुल धुनियाल एवं सहसचिव पद पर प्रमोद सिंह विजयी रहे। चुनाव अधिकारी डा.रमेश भट्ट ने मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणामों की घोषणा की।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनायें दी। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वह कालेज के उन्नयन और विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह व थानाध्यक्ष वीरेंद्र रावत के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती महाविद्यालय परिसर में रही। जिससे शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया।
प्राचार्य ने पुलिस प्रशासन व महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो.भारती सिंघल, डा.मानवीरेन्दर कंडारी,डा.इंद्रेश कुमार पाण्डेय , डा. हरीश रतूड़ी व डा.राधा रावत आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन