बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
सिमली सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें सवार तीन लोगों में से एक की मौत और दो घायल है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार घटना देर शाम 7 बजे की है. जिसमें वाहन संख्या UK 11 TA3050 वाहन सिमली से ग्राम सिमलट की तरफ जा रहा था. जो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें तीन लोग सवार थे जिसमें से संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम कनोठ पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग (40) को रेस्क्यू कर प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजा गया. आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ कर्णप्रयाग चमोली उम्र 42 वर्ष गम्भीर घायल रेस्क्यू कर सड़क पर लाया जा रहा है. जबकि सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग चमोली उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई है.
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी