गौचर में लगातार हो रही लैंडिंग का जान लीजिए कारण, यह थी असली वजह

बुलंद आवाज़ न्यूज 

गौचर : उत्तराखंड के तमाम ऊंचाई वाले जगहों में बारिश के साथ बर्फ गिर रही है वहीं निचले इलाकों में भी ठिठुरन ने दस्तक दे दी है. साथ ही बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को भी खबर मौसम की वजह से गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

कल तक चटक धूप खिलने के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद कोहरा छा जाने से बदरीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के पांच हेलीकाप्टरों को एक के बाद एक गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। काफिले के रूप में आए पांच हेलीकाप्टरों को देखकर लोग अचंभित रह गए हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिरकार इतने हेलीकाप्टरों के एक साथ आने का मकसद क्या हो सकता है। लेकिन राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ।

क्षेत्र में लंबे समय बाद हुई बारिश से तापमान में अचानक आई गिरावट से लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। बारिश न होने की वजह से इसका असर पेड़ – पौधों पर भी पड़ने लगा था। निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल से लोगों के घरों आंगन के अलावा सड़क से सटे जंगलों के पेड़ पौधे भी धूल से सन गए थे। सोमवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में गिरावट आने से ठंड का अहसास भी शुरू हो गया है। कल तक हल्के कपड़ों में घूम रहे लोगों ने बारिश के बाद गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। दिन के दो बजे के आसपास क्षेत्र में चारों ओर छाए कोहरे की वजह से बदरीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के एक के बाद एक पांच हेलीकाप्टरों को गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share